कोरोना अपडेट: एक दिन में 67 हजार नए मरीज, आठ लाख से अधिक जांच

कोरोना अपडेट: एक दिन में 67 हजार नए मरीज, आठ लाख से अधिक जांच

सुमन कुमार

देश में बुधवार को एक दिन में 66999 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और इनका करीब 92 प्रतिशत हिस्‍सा देश के 15 राज्‍यों में सिमटा हुआ है। महाराष्‍ट्र में 12712, आंध्र प्रदेश में 9597, कर्नाटक में 7883, तमिलनाडु में 5871, असम में 4593, यूपी में 4475, बिहार में 3908, बंगाल में 2936, तेलंगाना में 1931, ओडिशा में 1876, राजस्‍थान में 1213, केरल में 1212, गुजरात में 1155, दिल्‍ली में 1113 और पंजाब में 1020 नए मरीज सामने आए हैं।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार की देर रात तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या साढ़े छह लाख के पार पहुंच गई है। अभी देश में कुल 653622 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। दूसरी ओर ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा सत्रह लाख के पास पहुंच गया है। देश में 1695982 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। देश में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 70 प्रतिशत के पार (70.77) पहुंच गया है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्‍या 28 प्रतिशत के करीब (27.27) है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 47033 लोगों की मौत हो चुकी है यानी कुल मरीजों में 1.96 प्रतिशत को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से करीब 70 प्रतिशत ऐसे हैं जिनकी मौत कोरोना के साथ-साथ किसी और बीमारी, जैसे की डायबिटीज, किडनी, लिवर आदि की वजह से हुई है। जहां तक देश में कुल कोरोना संक्रमित हुए लोगों का सवाल है तो देश में 2396637 कुल संक्रमित अब तक सामने आए हैं। 

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66999 नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की जान गई है। इसी अवधि में 56383 पुराने मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में मंगलवार की रात तक 60963 नए मरीज आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में कोरोना के टेस्‍ट की संख्‍या बुधवार को रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गयी है। गुरुवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश में एक दिन में 8 लाख 30 हजार 391 टेस्‍ट हुए हैं जबकि देश में कुल टेस्‍ट की संख्‍या दो करोड़ 68 लाख 45 हजार 688 पर पहुंच गयी है।

दुनिया के मुकाबले क्‍यों बेहतर स्थिति में है भारत?

गुरुवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के दो करोड़ 9 लाख 33 हजार 71 मरीज हो गए हैं। पूरी दुनिया में एक करोड़ 37 लाख 97 हजार 761 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7 लाख 49 हजार 634 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके हैं। अगर हम पूरी दुनिया के कुल मरीजों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या देखें तो ये करीब 65.91 प्रतिशत है। यानी भारत में ठीक होने वाले मरीजों की दर दुनिया के औसत से अब तक बेहतर है। इसी प्रकार कुल मरीजों में से मृतकों का आंकड़ा 3.58 प्रतिशत है और भारत में ये औसत दो प्रतिशत है। यानी इस मामले में भारत की स्थिति पूरी दुनिया से बहुत बेहतर है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

किस राज्‍य में कितनी मौतें

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार को अपडेट किए गए डाटा के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 942 मौतें हुई हैं। कुल मौतों में से करीब 82 प्रतिशत मौतें सिर्फ 6 राज्‍यों में हुई हैं। इनमें से अकेले महाराष्‍ट्र में 344, तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 112, आंध्र प्रदेश में 93, यूपी में 54 और बंगाल में 54 मौतें हुई हैं। शेष करीब 18 प्रतिशत मौतें देश के 18 राज्‍यों में हुई हैं। इनमें से पंजाब में 39, गुजरात 18, मध्‍य प्रदेश में 15, दिल्‍ली में 14, राजस्‍थान, तेलंगाना में 11-11, ओडिशा में 9, जम्‍मू कश्‍मीर में 8, केरल, असम में 6-6, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, पुडुचेरी में 5-5, उत्‍तराखंड में 4, बिहार, हरियाणा, गोवा में 3-3 और त्रिपुरा में 1 मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें-

कोरोना वैक्सीन को लेकर एम्स डायरेक्टर ने दी बड़ी जानकारी

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।